कावड यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार ... शांतिपूर्ण माहौल मे मनाए त्यौहार - संदीप घुगे
अकोला - अकोला शहर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ तथा पालकी उत्सव यह बड़े ही भक्ति एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके चलते अकोला जिला पुलिस विभाग द्वारा इस उत्सव को लेकर तैयारी पूर्ण की गई है ।
जिसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे इनके द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि इस वर्ष 300 के करीब कावड़ के मंडल इसमें शामिल होंगे कर यह शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए शहर के सभी अनुभवी कर्मचारियों को इसके लिए तैनात किया गया है ।
वहीं दूसरी और 800 होमगार्ड के कर्मचारियों को भी इस बंदोबस्त में शामिल किया गया है। कुल मिलकर 2000 के करीब पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे इसके लिए बाहर के डिवीजन से भी कर्मचारी बुलाए गए हैं।
जिसकी रंगीत तालीम भी आज की जाएगी वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्राइवेट कैमरा सहित कावड़ के मार्ग पर स्थित दुकानों में लगे कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
लाइट व रास्ते के मरम्मत कर समूची व्यवस्था किस अवसर पर की गई है और सभी कावड़धारी मंडलों को विशेष रूप से सूचना भी दी गई है।
इस कावड़ यात्रा में महिला कावड़ियों के लिए महिला पुलिस कर्मियों का बंदोबस्त लगाया गया है तथा जगह-जगह स्वास्थ्य की देखभाल हेतु डॉक्टरों की टीम का भी इंतजाम किया गया है। वही इस कावड़ यात्रा में बच्चे और बुजुर्ग इन हैं शामिल नहीं करने का आवाहन भी इस अवसर पर किया गया है ।साथ ही साथ आने वाले गणेश विसर्जन को लेकर गणेश मंडल के पदाधिकारी व जुलूस कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा आप सी तालमेल रखकर जो फैसला लिया गया है उसके लिए प्रशासन द्वारा उनका आभार भी इस अवसर पर माना गया पत्रकार परिषद स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख शंकर शेलके प्रमुखता से उपस्थित थे।