पर्यावरण पुरक प्रदर्शनी का अकोला मे आयोजन.... बड़ी संख्या में लाभ ले - डॉ .पल्लवी दिवेकर

पर्यावरण पुरक प्रदर्शनी का अकोला मे आयोजन.... बड़ी संख्या में लाभ ले - डॉ .पल्लवी दिवेकर
अकोला - प्रकृति के होनेवाले -हास को रोकने और हमें फिर से प्रकृति से दोस्ती करने के लिए पर्यावरणवादी  डॉ. पल्लवी दिवेकर इनके द्वारा अकोला में 'रानमित्र' और टेरियम इकोसिस्टम के सहयोग से एक पर्यावरण प्रदर्शनी आयोजन यह  डाँ. पल्लवी दिवेकर ने किया है। 
लिटिल क्वींन्स अकोला की एकमात्र पर्यावरण प्रदर्शनी है जो 15, 16 और 17 सितंबर को 11 से 8 बजे तक अरुण दिवेकर पब्लिक लाइब्रेरी, जठारपेठ अकोला में होगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के टेरारियम, पौधे, पौधों के साथ-साथ जैविक खाद और कीटनाशक, कमल और कमलिनी, बिना इस्तेमाल के टिकाऊ, टेराकोटा आभूषण, जड़ी-बूटियाँ और उनके उपयोग से बने बैग, सजावटी सामान, प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन, पेन, पेंसिल, पौधों में बदल जाने वाली किताबें, नागरिकों को स्टॉल भी देखने को मिलेंगे।  
इसके साथ ही पहली बार इसमें 'आराम कमरा' भी होगा। जिसमें प्रकृति से निकटता महसूस कर सकते हैं।इसके लिए 2 लकी ड्रा होंगे और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे

पर्यावरण पुरक प्रदर्शनी का अकोला मे आयोजन.... बड़ी संख्या में लाभ ले - डॉ .पल्लवी दिवेकर

प्रदर्शनी के अवसर पर डाॅ.  पल्लवी दिवेकर ने 'निसर्ग मेरे आँगण मे' प्रतियोगिता की घोषणा की है।  इसमें निःशुल्क सहभाग लिया जा सकता है, प्रतियोगियों हूतु अपने परिसर में लिया गया 30 सेकंड से 1 मिनट का वीडियो भेजना होगा।  

जिसमें पर्यावरणीय घटनाएँ जैसे फूलों का खिलना, पक्षियों, चूजों, तितलियों और अन्य कीड़ों का घोंसला बनाना आदि शामिल हो सकते हैं। जिसमे प्रथम पुरस्कार रु.  501/- और योग्यता प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार रु.  301/- एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय पुरस्कार रु.  201/- एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा।  

यह प्रतियोगिता  मे सहभाग यह 30 नवंबर 2023 तक खुला रहेगी।अधिक जानकारी के लिए   मो.नं.  9881581477 पर संपर्क किया जा सकता है । परंतु उसके लिए एकमात्र शर्त यह है कि 'रानमित्र' की सदस्यता आवश्यक है।  सदस्यता निशुल्क है।  इसलिए प्रदर्शनी अवश्य देखें।

यह जानकारी पर्यावरण को बढ़ाने हेतु भारत सरकार द्वारा 16 बार पुरस्कार प्राप्त तथा लिटिल ग्रीन्स के अध्यक्ष्या  डॉ पल्लवी दिवेकर द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई इस अवसर पर कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष दीपाली खरोटे सचिव माधवी तायडे, कोषाध्यक्ष डॉ. सपना चांडक, जनसंपर्क प्रमुख स्वना देशमुख सदस्य एडवोकेट पूनम भाटिया ,दीपा राजूरकर, निशा खोसला , किरण हीरानंदानी, डॉ पियुषा भागड़े आदि उपस्थित थे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close