सरकारी नाले के ऊपर बने अतिक्रमण का हुआ सफाया...

सरकारी नाले के ऊपर बने अतिक्रमण का हुआ सफाया...

अकोला - अकोला शहर सिटी कोतवाली पुलिस थाना के सामने स्थित सरकारी नाले के ऊपर विगत कई सालो से अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था।

जिसके चलते यह जगह एक प्रकार से बँनर और होल्डिंग लगाने का अड्डा बना था।वही रात के समय यहा कुछ शरारती त्त्वो द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमाकर नशिली चिजो का सेवन भी करने की बात सुत्रो द्दारा मिली।बता दे की कुछ समय पहले शहर मे कायदा व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण है गया और पुलिस के लिये यह विषय सरदर्द बना था। 

सरकारी नाले के ऊपर बने अतिक्रमण का हुआ सफाया...

शहर मे इन दिनो पालखी,गणेश उत्सव , इद ए मिलाद जैसे त्यौहारो की श्रृंखला को  देखते हुए शहर मे यहा पर लगने वाले होल्डिंग द्वारा सामाजिक क्षती न पहुंचे इसके लिए मनपा प्रशासन द्वारा आज इस अतिक्रमण का सफाया किया गया।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close