मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल मे पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ
अकोला - लोकहित माईनोरिटी एज्युकेशन सोसायटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल, गोवर्धन प्लॉट गंगानगर अकोला मे भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप मे शाहबाबू शिक्षण संस्था पातुर के सी.ई.ओ. डॉ सय्यद इसहाक राही उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकहित मायनॉरिटी एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एम बी एल अरब ने की।
इस अवसर पर लोकहित माईनोरिटी एज्युकेशन सोसायटी की वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आएशा अरब भी मौजूद थी।
वर्ष 2022-23 में एस.एस.सी बोर्ड परीक्षा में ११ विद्यार्थीयों ने प्राविण्य हासिल किया। सारीना इफ्फत सय्यद साजिद अली -९१.२०% , जुवेरिया कशिश रेहान अहमद-९०.४०%,सालेहा फातेमा -९०.२०% अंक प्राप्त किये विद्यार्थीयों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और अपने माता पिता को दिया विद्यार्थीयों तथा उनके अभिभावको को ट्रॉफी देकर अभिनंदन किया गया।
सायन्स ओलंपियाड परीक्षा के विभिन्न विषयों में विद्यार्थ्यों ने कुल १२ स्वर्ण पदक हासिल किये. पूर्व माध्यमिक स्कौलरशिप परीक्षा में कक्षा आठवी के छात्र राईना इफ्फत सय्यद साजिद अली और
अमानोद्दीन सैयद ऐनोद्दीन ने सफलता हासिल कि श्री डॉ सय्यद इसहाक राही सर ने विद्यार्थीयों को अपने बहूमूल्य शब्दों से प्रोत्साहित किया।
संस्था अध्यक्ष एम बी एल अरब ने विद्यार्थीयों का मागदर्शन किया , वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आयेशा अरब ने अपने संवाद से विद्यार्थ्यांयों का अभिनंदन किया अथवा उनके उज्वल भविष्य की कामना की, स्कूल के सीईओ अज़मत अली देशमुख ने अपने बहूमूल्य शब्दों से विद्यार्थ्यांयों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख , नवाज़ शरीफ़, इन्चार्ज निकहत फरहीन , शाहीना अंजुम ने अपने संवाद से छात्रों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहम्मद सलीम , हसन अनस, अलीज़ा रहमान, महेश जंजाळ, शीरिनअंजुम,मेहवश सैयद, अतूफा खान,मदीहा फातेमा, इबतेसाम मारिया,मीरा ढोकने, सुमैया निखत , मोहम्मद साबिर , अमर जंजाळ, कौसर खान, इब्तेसाम जुवेरिया, जितेंद्र दामोदार, ,सायरा अंजुम, आदी शिक्षक एवं शिक्षेतर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आलीज़ा रहमान ने किया अथवा आभार प्रदर्शन निखत फरहीन ने किया।