मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ सब्जी सप्ताह

मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ सब्जी सप्ताह
अकोला - लोकहित माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी, अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल, गोवर्धन प्लॉट, गंगानगर अकोला में सब्जी सप्ताह (Vegetables Week) का आखिरी दिन बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर प्रमूख अतिथि के रूप संस्था के अध्यक्ष एम बी एल अरब और वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आयशा अरब और स्कूल के सीईओ अज़मत अली देशमुख उपस्थित थे। 

सब्जी सप्ताह के अवसर पर स्कूल के प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के विद्यार्थियों ने सब्जियां के संबंध में भाषण और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए संस्था अध्यक्ष एम बी एल अरब ,वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आयशा अरब ने अपने अंदाज में सब्जिया खाने के फायदे और महत्व बताया। 

मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ सब्जी सप्ताह
इसी तरह स्कूल के सीईओ अज़मत अली देशमुख ने भी सब्जियां का महत्व समझाया और विद्यार्थियों को सब्जियां खाने के लिए आग्रह किया इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख , नवाज़ शरीफ़, इन्चार्ज शाहिना अंजुम, निकहत फरहीन ने छात्रों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहम्मद सलीम , हसन अनस, अलीज़ा रहमान, शीरिनअंजुम, ईबतेसाम मारिया, कौसर खान, सुमैया निखत, महेश जंजाळ, मेहवश सैयद, अतूफा खान, मदीहा फातेमा, मीरा ढोकने, जुवेरिया, मोहम्मद साबिर, जितेंद्र दामोदार, सायरा अंजुम‌ आदी शिक्षक एवं शिक्षेतर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया ।

कार्यक्रम का संचालन अथवा आभार प्रदर्शन शिक्षिका अलिजा रहमान ने किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close