लाखों रुपयों की अवैध देशी-विदेशी शराब के साथ 5 चढे पुलिस के हत्थे.... स्थानीय अपराध शाखा की कारवाई...
अकोला - पोला त्यौहार व कर के अवसर पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके ने शहर में अवैध रूप से देशी और विदेशी शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया ।जिसके चलते डाबकी रोड पुलिस थाना की हद में आनेवाले विवेक अनिल मालगे उम्र 30 साल, यशवन्त राजू करनेवार उम्र 26 साल दोनों रेलवे गेट, डाबकी रोड अकोला के पास से देशी शराब टैगो पंच और सखू संतरा 180 एम. एल कुल 192 नग. 13440 कीमत की अवैध शराब व 50,000/ कि दुपहिया वाहन ऐसे कुल 63440/ रूपये का मु्द्देमल बरामद किया।वही सचिन गोविंदा अवारे उम्र 35 साल, सुनील गणेश रहाटे उम्र 43 बालापुर, वाडेगांव बालापुर के पास से विदेशी शराब के 48 क्वार्टर कीमत 7200/ रूपये एवं एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल कीमत 50,000/ ऐसे कुल 2017,500/ रूपयो का मुद्देमाल जब्त किया गया। दूसरी और बालापुर पुलिस थाना के हद में आने वाले रिधोरा गांव में हुंडई शोरूम के पास देसी शराब ले जाते हुए रविराज अन्ना तायडे उम्र 28 वर्ष रिधोरा निवासी को कब्जे में लेने के बाद उसके पास से देसी सकू संतरा शराब 180 मल के 120 नग जिनकी कीमत 8400 रु व एक करिश्मा गाड़ी जिसकी अंदाजन कीमत 50 हजार रु ऐसा कुल 58 हजार 400 रु का मु्द्देमाल जप्त कर उसे बालापुर पुलिस की हिरासत में दिया गया ।
यह कारवाई जिला अकोला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, जिला. अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख शंकर शेलके के मार्गदर्शन में राजपाल सिंह ठाकुर, दशरथ बोरकर, फ़िरोज़ खान, गोकुल चव्हाण, विशाल मोरे, अविनाश पाचपोर, महेंद्र मालिये, खुशाल नेमाडे, आकाश मानकर, चिराज वानखड़े, अंसार अहमद, मोहम्मद आमिर, अभिषेक पाठक इनके द्वारा की गयी।