अकोला क्रीड़ा प्रबोधिनी के तन्मय ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जिता कांस्य पदक ....

अकोला क्रीड़ा प्रबोधिनी के तन्मय ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जिता कांस्य पदक ....
अकोला - सिक्किम की राजधानी गंगटोक में छठे यूथ नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में अकोला स्पोर्ट्स ने देश स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की। 

अकोला क्रीड़ा प्रबोधिनी के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में तन्मय कलंतरे ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया और जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया है।  छठा युवा

नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में तन्मय कलांतरे ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के बॉक्सर को हराया।  इस प्रतियोगिता में देश स्तर के मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीता।  इससे पहले भी तन्मय ने अंतर्राष्ट्रीय प्री-प्रतियोगिता प्रशिक्षण शिविर  में अपना स्थान सुरक्षित किया है।   आदित्य मने, गजानन कबीर ने यूथ नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महाराष्ट्र टीम के साथ कोच के रूप में काम किया।  तन्मय को बॉक्सिंग कोच और जिला खेल अधिकारी सतीशचंद्र भट्ट ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया है।

बुढन गाडेकर,अजय मते,अमोल ठोकळ, ,अब्दुल नईम, ताज ,नौरंगाबादी, गजानन मुरूमकार, अजय कांबले, अविनाश वाहुरवाघ, अविनाश इंगळे, नितिन क्षिरसागर, संदीप  कांबळे,अजिंक्य सुरड़कर,शेख अल्ताफ . नितिन थलकर

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close