अकोला के वैभव जारवाल, रविन्द्र पाडवी जूनियर राष्ट्रीय बाविसंग स्पर्धा मे चयन... महाराष्ट्र टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व... जवाद्दुर रहेमान होंगे मुख्य प्रशिक्षक.

अकोला-अरुणाचल प्रदेश ( इटानगर ) मे 9  से 12 जुलाई को आयोजित जूनियर राष्ट्रीय बाँक्सिग  स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम का अकोला के वैभव जारवाल व रविंद्र पाडवी यह प्रतिनिधित्व करेगे। बता दे की हाल ही में जलगाव में आयोजित राज्य स्तरीय बाँक्सिग स्पर्धा मे महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक के साथ स्वर्ण पदक जितकर दोनों ही बाँक्सर  ने अकोला का नाम रौशन किया है।दोनो भी खिलाड़ी यह अकोला क्रीडा प्रबोधिनी मे  कोच सतीशचंद्र भट्ट व सहयोगी प्रशिक्षक आदित्य मने , योगेश निनाद,गजानन कबीर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं । 

साथ ही साथ वाशिम पुलिस मे कार्यरत जवादुर रहमान यह महाराष्ट्र टीम मे मुख्य कोच के रुप मे चुने गये है और वह भी एन . आई एस क्वालिफाई कोच तथा अनेक राष्ट्रीय पदक विजेता है यह विशेष।उक्त बाँक्सर कई प्रतियोगिताओं में पदक विजेता है और कड़ी मेहनत कर आगे बढ रहे है जिसके कारण दोनो बाँक्सरो से पदक की आशा महाराष्ट्र  को हैं ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close