भारी बारिश के कारण अकोला शहर में बाढ़ का पानी नागरिकों के घरों एवं खेतों में घुसने से हुई क्षति का मुआवजा दे...

भारी बारिश के कारण अकोला शहर में बाढ़ का पानी नागरिकों के घरों एवं खेतों में घुसने से हुई क्षति का मुआवजा दे...
अकोला - विगत दिनो भारी बारिश के कारण अकोला शहर में मोर्णा नदी में बाढ़ आयी थीजिसके चलते अकोला शहर के विभिन्न वार्डों में बड़ी मात्रा में नालों के कारण शहर के साथ-साथ बड़े नाले के पास के क्षेत्र और गहरे इलाकों में पानी घुस गया। 
इससे नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही खेतों में पानी घुसने से किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ है।
ऐसी बिकट परिस्थिति में नागरिकों एवं किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हुए अकोला शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं कृषि क्षति वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उन्हें मुआवजा (आर्थिक सहायता) प्रदान करें।
इस प्रकार का ज्ञापन जिलाधिकारी, अकोला को प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र के मो जमीर बर्तन वाले द्वारा दिया गया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close