अनाथ और पीड़ित बच्चों के साथ मनाया अजित दादा पवार का जन्मदिन
अकोला - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री नामदार अजितदादा पवार का जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाया गया।
हाल ही में रायगढ़ के इशालवाड़ी में हुई त्रासदी के कारण पूरे महाराष्ट्र में दु:ख का माहौल है और उन्होंने इस जन्मदिन को बिना किसी धूमधाम के जरूरतमंद लोगों की मदद करके मनाने की अपील की।
जिसके चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अकोला महानगर अध्यक्ष विजय भाऊ देशमुख ने मलकापुर स्वर्गीय भय्यूजी महाराज इनके द्वारा संचालित एचआयव्ही प्रभावित अनाथ एवं पीड़ित बच्चों के साथ के साथ केक काटकर व खाना एवं कपडे वितरण कर मनाया गया।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक मनोज गायकवाड, दिलीप देशमुख, फैयाज खान, नितिन झापर्डे, संतोष डाबेराव, गौतम गवई, युवक अध्यक्ष अजय मते, बुढन गाडेकर, आकाश इंगले, मुन्ना ठाकुर, अशोक परलीकर, सुधीर काहकार, मंगेश इंगले , अविनाश इंगले, संदीप कांबले, अजय कांबले, नितिन क्षीरसागर, वैभव घुगे, गजानन मुरुमकर ,नितिन थलकर, शेख मुस्ताक, बालू नेरकर, प्रकाश खंडारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।