राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अकोला महानगर अध्यक्ष बने अजय मते....

अकोलाहाल ही मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे बडा उलटफेर देखने कै मिला जिसके चलते  दो गुट बने जिसमे शहर के युवको द्वारा एक बैठक लेकर  रोखठोक भुमिका लेकर हा या ना मे फैसल लेनेवाले व दी गई अपनी बात को निभाते हैं इसी कारण सभी युवाओं ने सर्वसम्मति से अजित दादा के साथ जाने का फैसला किया, वही   अजय मते द्वारा अब तक किया गया कार्य को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के सरकारी निवास देवगिरी में अजय मते को इस बार फिर से  राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अकोला महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रतोद विधायक अमोल दादा मिटकरी, महानगर अध्यक्ष विजय भाऊ देशमुख, जिला अध्यक्ष कृष्णा अंधारे, बुढन गाडेकर, अजय कांबले , अब्दुल नईम, मंगेश इंगले, अविनाश इंगले, संदीप कांबले, ताज नौरंगाबादी मुख्य रूप से उपस्थित थे।  इस अवसर पर अजय मते ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि अकोला महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है और वे पार्टी के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और युवाओं की समस्याओं को हल करने का प्रयास करने का भरोसा जताया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close