वाइस ऑफ मीडिया की जिला कार्यकारिणी द्वारा जिला सूचना अधिकारी को किया सम्मानित... बिदाई समारोह में डाँ. मिलिंद दुसाने का किया अभिनंदन ....
जिसमें डॉ. मिलिंद दुसाने जिला सूचना अधिकारी अकोला इनका तबादला यह छत्रपति संभाजी नगर में हुआ है जिसके चलते वॉइस ऑफ मीडिया मीडिया साप्ताहिक विंग की ओर से पंजाबराव वर की अध्यक्षता में उन्हें फूलों का गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
और दोनों महानुभावों का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर साप्ताहिक एवं मीडिया के जिला अध्यक्ष पंजाबराव वर, बुढन गाडेकर, संतोष धरमकर, संजय निकास, डी.जे. वानखड़े ने अपने विचार व्यक्त किये. डॉ दुसाने इनके चार साल के करियर पर प्रकाश डाला गया।
साथ ही अभिनंदन बोलते हुए डॉ. मिलिंद दुसाने ने कहा कि यहां के पत्रकारों और अन्य गणमान्य लोगों ने मुझे अच्छा माना और यहां मेरे सहयोगियों ने भी मेरी काफी मदद की। नवनियुक्त जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार ने भी सभी का परिचय कराया और संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर वाइस ऑफ मीडिया के जिला अध्यक्ष पंजाबराव वर, संभागीय अध्यक्ष संतोष धरमकर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय भगवान निकास (पाटिल), जिला उपाध्यक्ष- बुढन गाडेकर, डी. जे वानखड़े, सह-संयोजक रमेश समुद्रे, कोषाध्यक्ष फूलचंद सहदेव मौर्य, सैयद जमीर जेके, समीर खान, कानूनी सलाहकार एडवोकेट एम एस इंगले, इमरान खान पठान, अजय विजय वानखड़े, विदर्भ के उपाध्यक्ष विजय देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार विनोद गुप्ता, साहित्यकार घुगे बंधु, सागर लोदाम, उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रस्तावित पंजाबराव वर, तथा आभार प्रदर्शन डी.जे. वानखड़े ने किया।