पुणे शहर में तज़्कारे मुहर्रम अहले बैत व सहाबा की शान में 10 दिन मजलिस।
हर साल की तरह इस साल भी रोशन मस्जिद ट्रस्टीयान द्वारा तज़्कारे अहले बैत व सहाबा की शान में मुहर्रम के 10 दिनों में बयानात का इंतेज़ाम रखा गया है।
इस 10 रोज़ा प्रोग्राम में ख़्वातीन के लिए भी पर्दे के साथ नशिस्त का इंतेज़ाम रखा गया है। जिसमे बयानात कुछ इस प्रकार है।
10 रोज़ा बयानात और उनवनात
19 जुलाई : मुहर्रमुल हराम और उसका पैग़ाम।20 जुलाई : सहाबा के फज़ाइल और हदीस के दलाइल।
21 जुलाई : इब्ताले बातिल और कम उम्र सहाबा।
22 जुलाई : इस्लाम को तरवीज़ में ख़्वातीन का किरदार
23 जुलाई : अज़्वाजे मुतह्णघरात भी अहले बैत है।
24 जुलाई : शान ए अहले बैत व कलाम ए खुदा।
25 जुलाई : अज़मत ए अहले बैत व ज़ुबान ए मुस्तफा।
26 जुलाई : ईमान और मुहब्बते हसनैन करीमैन।
27 जुलाई : अज़मत ए शहादते इमाम हुसैन।
28 जुलाई : यौमे आशूरा की फज़ीलत व अहमियत।
आपको बता दे कि यह सभी 10 रोज़ा प्रोग्राम ईशा को नमाज़ के बाद रहेंगे।