बिग ब्रेकिंग अकोला को मिले नए आयुक्त....

बिग ब्रेकिंग अकोला को मिले नए आयुक्त....

अकोला - अकोला महानगर पालिका में कई माह से आयुक्त तथा प्रशासक कविता द्विवेदी इनके तबादले को लेकर अनेकों बार चर्चा गर्म हुई परंतु बार-बार चाचा होने के बावजूद भी तबादला नहीं होने के चलते आयुक्त द्वारा अपने काम को बड़े ही दबंग तरीके से अंजाम एक महिला अधिकारी होने के बावजूद भी दिया गया। 

परंतु विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदेड के महानगर पालिका आयुक्त सुनील लहाने नियुक्त किया गया है इस विषय पर आयुक्त कविता द्विवेदी इनसे संपर्क करने पर मेरी बदली के किसी भी प्रकार के आर्डर मुझे नहीं मिली मिले हैं ऐसा कहा गया अब यह देखना है कि नए आयुक्त आने के बाद शहर में किस प्रकार का बदलाव आता है जल्दी वह अपना पद संभालने की संभावना सूत्रों द्वारा जताई जा रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close