अकोला के पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान को मिली ज़मानत
अकोला - विगत दिनों हुए अकोला दंगे के मामले में आरोपी के रूप में नामज़द अकोला के पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान को ज़मानत मिल गई है।
इस समस्त मामले पर अकोला की अदालत में अधिवक्ता इरशाद खान, अधिवक्ता मोहम्मद आदिल, अधिवक्ता मुज़म्मिल खान, अधिवक्ता अनवर ज़ैन, अधिवक्ता देवा शिरसाट ने प्रमुखता से पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान के जमानत मामले की जोरदार पैरवी की।
आपको बता दे कि 25 जुलाई 2023 को आरोपी को अटक की गई उसके दो दिन पश्चात 27 जुलाई को ज़मानत हुई है। जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा मोहम्मद इरफान समेत अन्य लोगो को भी दंगे के मामले में आरोपी बताया गया है।