अजीत कुंभार ने जिलाधिकारी पद की कमान संभाली....

अजीत कुंभार ने जिलाधिकारी पद की कमान संभाली....

जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने आज  नीमा अरोरा इनसे जिलाधिकारी पद का कार्यभार अपने हाथ लिया।पदभार लेतेही  विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की और विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।  

बता दे की कुंभार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले, उन्होंने नांदेड़ में परियोजना अधिकारी, बीड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बृहन्मुंबई नगर निगम में संयुक्त आयुक्त के रूप में काम किया है। 

अजीत कुंभार ने जिलाधिकारी पद की कमान संभाली....
उनके द्वारा विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने जिलाधिकारी  के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों द्वारा चल रहे एवं नियोजित विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाये इस प्रकार के  निर्देश भी दिये गये व सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यों को पूर्ण करें को कहा गया।

जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

नये जिला कलक्टर अजीत कुंभार ने आज जिले के भारी बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का निरीक्षण किया. 

 उन्होंने बालापुर तालुका के रिधोरा, निमकरदा, उरल आदि गांवों का दौरा किया और भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। बालापुर तहसीलदार राहुल तायडे सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले में हुई भारी वर्षा के अनुसार पंचनामा तत्काल पूर्ण कर ऐसी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। क्षति का विस्तृत विवरण लें. कलेक्टर श्री. कुम्हार ने यह समय दिया।

जिला कलक्टर ने भारी बारिश के कारण निमकरदा में पुल क्षति एवं विभिन्न गांवों में खेती को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close