अकोला की दामले चौक मेडिकल में घुसे आतंकवादी....??? 2 को बनाया बंधक....???
अकोला - अकोला शहर के संतोषी माता मंदिर के समीप दामले चौक की महक मेडिकल में दो आतंकवादियों द्वारा दो नागरिकों को बंधक बनाकर रखा गया है ।
इसकी जानकारी रामदासपेठ पुलिस थाने के थानेदार को मिलने के तुरंत बाद उनके द्वारा कंट्रोल रूम तथा पूरे जिले में अलर्ट किया गया जिसके चलते एडिशनल एसपी के नेतृत्व में आर टी क्यू दल के साथ सभी थानों के थानेदार अपने दल बल के साथ पहुंचे। व बड़ी चालाकी के साथ आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए दोनों नागरिकों को सही सलामत बचाया गया ।
जिसमें दोनों भी आतंकवादी यह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें तत्काल मेडिकल के लिए ले जाया गया है ।आगे की जांच रामदासपेठ पुलिस थाना के थानेदार कर रहे हैं ।बता दें कि शहर में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना एवं आतंकवादी हमला होने पर पुलिस कितनी सतर्क है यह बताने के लिए यह मॉक ड्रिल अकोला पुलिस द्वारा की गई थी जिसके कारण कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था।