अकोला वासियों को मिली राहत.... मौसम ने बदला मिजाज....
अकोला - जिले में कुछ दिनों पहले कर्मी ने अकोला वासियों के बेहाल कर दिए थे जिसके कारण दोपहर के समय प्रमुख रास्तों पर सन्नाटा छाया दिखाई दे रहा था परंतु आज दोपहर से अचानक में मौसम ने अपना मिजाज बदला जिसके कारण चारों ओर ठंडी हवाओं के साथ पहली बारिश की बूंदों से अकोला वासियों को कहीं ना कहीं गर्मी से कुछ समय के लिए हो ना हो छुटकारा मिला है।