आपकी निष्पक्ष राय मे राष्ट्रीय कोच हुए सम्मानित.... गोपाल व योगेश पाटील का समावेश...

आपकी निष्पक्ष राय मे राष्ट्रीय कोच हुए सम्मानित.... गोपाल व योगेश पाटील का समावेश...
अकोला - हाल ही मे वसंत देसाई, क्रीड़ा प्रांगण में श्री राम ग्रुप तथा मास्टर पॉवर स्विमिंग क्लब की और से क्लब में हर साल  जलतरण प्रेमी सदस्यों के बीच आपकी निष्पक्ष राय स विषय में एक बड़ा समारोह किया जाता और उनके बीच बच्चों की इस जलतरण क्रीड़ा प्रती प्रतिभा एवं फिटनेस चुनौती का अहसास परिक्षण का अंदाज लिया जाता और इसे व्यवस्थापन साल भर का लेखाजोखा समक्ष रखते हुए बुद्धिजीवी तथा एक्सपर्ट की राय ली जाती है।

इस वर्ष इस समारोह में आँल इंडिया प्लियर  के इस उपक्रम के मार्गदर्शक  गोपाल पाटील तथा उत्कृष्ट व्यवस्थापक योगेश पाटील इनका सत्कार करते हुए विद्वान-बुद्धिजीवी ने कहा है के वे दस-बारह साल से सदस्य हैं लेकिन इस वर्ष में इन दो भाईयों ने अपनी प्रतिभा तथा क्रीड़ा प्राथमिकता एवं साफ-सफाई स्वच्छता और स्वास्थ्य मे जो योगदान दिया है वह आज तक देखने नही मिला.! ऐसे गौरवशाली शब्दों से इस जलतरण तालाब का महत्व प्रस्तुत किया गया।

आपकी निष्पक्ष राय मे राष्ट्रीय कोच हुए सम्मानित.... गोपाल व योगेश पाटील का समावेश...
इस समारोह में मास्टर पावर‌ स्विमिंग क्लब के सदस्य गोपाल पाटिल, योगेश पाटिल ,दीपक  सदांशिव  ,विशाल पोहेकर ,सतीश पानझाडे,मोहिल  खरात , प्रमोद खंडारे , दिनेश वाघ ,सुशिल कांबळे,अभिषेक टाले , विनय तायडे, कौसर शेख ,हर्ष कांबले , अक्षय गायकवाड़ ,पोष्ण जोग, ज्योति पनपालिया,कविता मॅडम , विक्की पवार विशाखा मैडम  उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close