सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियो का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न
अकोला - पुलिस अधीक्षक कार्यालय अकोला पुलिस बल से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों का सपत्नीक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत इनकी उपस्थिति में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर खदान पुलिस थाने के थानेदार श्रीरंग सणस, थाना खदान, पुलिस उपनिरीक्षक बबन कटारे , सुरेश महल्ले पुलिस कांस्टेबल देवराव भोजने बालापुर, सहफौ, रवींद्र यादव बार्शीटाकली, श्रीराम इंगले मोटर वाहन विभाग, अनिल धूमाले गणेश गावंडे सेवानिवृत्त हुए, सभी को शाल श्रीफल, साड़ी चोली, प्रशस्ती पत्र और पुलिस विभाग का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समस्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के परिवार उपस्थित थै।