विमल पान मसाला से बनाई अजय और शाहरुख की तस्वीर

विमल पान मसाला से बनाई अजय और शाहरुख की तस्वीर
भारतीय आर्टिस्ट शिन्टू मौर्या ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विमल पान मसाला से बनाई अजय और शाहरुख की तस्वीर। 

भारत मे ऐसे आर्टिस्ट बहोत कम है जहाँ एक ओर अजय देवगन और शाहरुख खान द्वारा पान मसाला का विज्ञापन कर समाज मे ज़हर परोसा जा रहा है। 

जिस से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है, वही पर भारतीय आर्टिस्ट शिन्टू मौर्या ने उसी विमल पान मसाले से अजय और शाहरुख की पेंटिंग बना कर समाज मे अपनी कला को एक मुकाम दिया और  यह बताने की कोशिश की है कि, विमल पान मसाला सिर्फ "बोलो ज़ुबाँ केसरी" तक ही नही बल्कि कागज़ भी केसरी कर देता है। 

आपको बता दे कि आर्टिस्ट शिन्टू मौर्या यह एक यूट्यूब चैनल चलाते है और वही पर वीडियो के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते है। उनके कई वीडियोस पर लाखों व्यूज ओर लाइक्स आते है। जिसमे विमल पान मसाले वाली पेंटिंग भी काफी मशहूर हुई है। 

जान ले कि आर्टिस्ट शिन्टू मौर्या के यूट्यूब पर अब तक 3.12 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है। आप नीचे दिया गया वीडियो आसानी से देख सकते है।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close