हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल अकोला के एस एस सी परीक्षा का परिणाम 100% शतप्रतिशत

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल अकोला के एस एस सी परीक्षा का परिणाम 100%  शतप्रतिशत
लोकहित मायनॉरिटी शिक्षण संस्था अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल गोवर्धन प्लॉट गंगानगर अकोला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दसवी की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 
मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की इस वर्ष स्कूल से 19  छात्र मार्च 2023 मे हुई माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा मे बैठे जिसमे से 19 मे से 19 छात्र परीक्षा मे सफल हुए जिसमे गुणवत्ता श्रेणी मे प्रवीणय 03 छात्र, 80% प्रतिशत से ज्यादा 03 छात्र 70% प्रतिशत से ज्यादा 05 छात्र, 60% प्रतिशत से ज्यादा 05 अन्य छात्रों ने साधारण श्रेणी मे सफलता हासील की।

सारीना इफत सय्यद साजिद अली इस छात्रा ने शाला से प्रथम क्रमांक प्राप्त करते हुए 91.20% प्रतिशत अंक हासिल किए, द्वितीय क्रमांक जुवेरिया कशिश रेहान अहमद ने 90.40%  अंक प्राप्त किए, तवीतीय क्रमांक स्वालेहा फातिमा रहमतुल्ला खान ने 90.20%, अंक प्राप्ति किए, अब्दुल शोएब अब्दुल कलीम - 88.00%, मेहवश आफरीन युनिस बेग - 82.60%, आयशा हुमेरा सईद अहमद,-82.20%, मोहम्मद फरीद हमदान मोहम्मद गुफरान-79.60%, मोहम्मद खिज़र शेख अब्दुल रब-75.80%, समरीन शेख मो.शारिक- 75.40%, सय्यद आतिफ सय्यद मकसूद-74.60%, सय्यद आमीर अली सय्यद सलीम अख्तर-71.60% -गुलाम साहिल गुलाम नूर-69.80%, मोहम्मद अल्तमश मोहम्मद हुसेन ज़वेरी-69.60%, रीमल अफज़ा सय्यदशाहिद परवेज़ - 69.20%, सैयद रेहान अली सय्यद सलीम अख्तर-68.40%, ज़ाहिद बेग युनुस बेग- 65.20% आदी छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था अध्यक्ष एम.बी.एल अरब वित्त संचालिका डॉक्टर कनीज़ आएशा अरब, सीईओ अज़मत अली देशमुख, मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख, उपमुख्याध्यापिका फातिमा फिरदौस, नवाज शरीफ , इन्चार्ज शाहीना अंजुम, निखत फरहीन,सलीम देशमुख, हसन अनस, शिल्पा रौराळे, महेश जंजाळ आदी शिक्षक एवं अपने घर माता पिता को दिया।

स्कूल के सीईओ अजमत अली देशमुख ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close