अकोला हज टूर्स की ओर से हाजियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन... 105 हज यात्री 16 जून को मक्का मदीना के लिए शुरु करेंगे सफर।
अकोला - पिछले लगभग 28 सालों से हज की सेवाएं प्रदान करने वाले अकोला के प्रसिद्ध अकोला हज टूर्स इस बार भी हज यात्रा के लिए तैयार है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में हज यात्रियों ने प्राइवेट टूर ऑपरेटरों में अकोला हज टूर्स को अहमियत दी है।
इस सिलसिले में अकोला हज टूर्स की ओर से तमाम तैयारियां पूरी की जाने की बात की गई है। 8 जुन गुरुवार को स्थानीय कोहिनूर फंक्शन हॉल में हज यात्रियों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सपर्ट्स की तरफ से हज यात्रियों को यह समझाया गया कि हज के दौरान क्या-क्या चीजें करनी है और किन चीजों से बचना है।
इस प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ हज यात्रियों को अकोला जिला सरकारी रुग्णालय की ओर से टीके भी लगवाए गए।आपको बता दें कि अकोला हज टूर्स की ओर से इस साल कुल 105 हज यात्री अपना मुकद्दस सफर करने जा रहे हैं जिसके लिए पहली फ्लाइट 16 जून को है।इस कैंप में बुरहानपुर से आए हुए मुफ्ती रहमतुल्लाह, मोहम्मद सलीम और अब्दुल अजीम फलाही ने हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया। हाजियों की स्वास्थ की जांच और टीका लगाने में जिला शल्य चिकित्सक डॉ तरंगतुषार वारे मैडम, निवासी वैद्यकीय आधारी डॉ भावना होडोळे, दूसरे वैद्यकीय अधिकारीयों में डॉ अनम कौसर, डॉ अतऊररहमान, डॉ रशमी अडचुल, डॉ प्रभोनी पवार, किरण जानुनकर, सुनीता राठौड़, कांचमयन खराटे, अल्का मिसालकर ने अहम योगदान दिया है।
वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अकोला हज टूर्स के जिम्मेदार अयमन अब्दुल्लाह, अयाज़ ख़ान, मोहम्मद तौसीफ, यूसुफ खान, जफर ऊल हक, मोहसिन बोरिंग वाला,मुजम्मिल शाह, इरफान भाई परभणी, अबू सेठ, फारूक अंकल, फरीद भाई, आफाक आदिल ने कड़ी मेहनत की है।