महानगर कार्यालय में मनाई गई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24 वीं वर्षगांठ...

महानगर कार्यालय में मनाई गई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24 वीं वर्षगांठ...
अकोला - अकोला महानगर राष्ट्रवादी कार्यालय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई गई।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष  विजय भाऊ देशमुख इनके हाथो ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद विधायक अमोलदा मिटकरी इनके द्वारा संविधान पठण किया। 

महानगर कार्यालय में मनाई गई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24 वीं वर्षगांठ...
इस अवसर पर विधायक अमोल दादा मिटकरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अकोला महानगर अध्यक्ष विजय भाऊ देशमुख, शामबाबू अवस्थी, कृष्णाभाऊ अंधारे, अजय मते, पूर्व नगरसेवक, मनोज गायकवाड़, फैयाज खान, अब्दुल रहीम, दिलीप देशमुख, अफसर कुरैशी , संतोष डाबेराव, देवानंद ताले, बुढन गाडेकर, पापा पवार, अँड संदीप तायडे, योगेश हुमने, राजिक इंजीनियर, अशोक परर्लीकर, मुन्ना ठाकुर पहलवान, सालार ठेकेदार, मुस्ताक भाई, शै रमजान, शे महबूब, मंगेश इंगले, आकाश धवसे, शुभम पिठलोड, अविनाश इंगले, नितिन क्षीरसागर, अल्ताफ खान आदि सहित अनेक युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

close