Akola Latest News : क्या महानगर पालिका को है किसी के मरने का इंतजार? कई महीनों से मुख्य बाजार में खोदकर रखा गया है गड्ढा
अकोला - महानगरपालिका का काम किसी के समझ में नहीं आ रहा है. महानगर पालिका सुविधा देने की बजाएं लोगों को मुश्किल में डालने का काम कर रही है। इसका स्पष्ट उदाहरण दिखाई दे रहा है।
अकोला के मुख्य बाजार के रूप में प्रसिद्ध जूना कॉटन मार्केट में कन्हैया ड्रेसेस के बिल्कुल सामने पिछले कई महीनों से बड़े नाले की साफ सफाई के लिए काफी लंबा चौड़ा गड्ढा खोदा गया है। यहां ना तो नाले की साफ सफाई की गई है और ना ही इस लंबे चौड़े गड्ढे को बंद किया गया है।
गौरतलब है कि सुबह से लेकर देर रात तक यहां भारी भीड़ लगी रहती है. जिसके कारण इस लंबे चौड़े गड्ढे में गिर कर किसी की भी जान जा सकती है। विवाह का मौसम होने के कारण जूना कॉटन मार्केट में कपड़े खरीदी करने के लिए लोग अपने परिवार के साथ आ रहे हैं।
परंतु यह लंबा चौड़ा गड्ढा किसी की भी जान ले सकता है. महानगर पालिका ने जेसीबी की सहायता से यहां खुदाई की थी उसके बाद महानगरपालिका इसे भूल गई है। जिसे देखते हुए यह सवाल पैदा हो रहा है कि कहीं महानगरपालिका किसी की जान जाने का इंतजार तो नहीं कर रही है।
किसी व्यक्ति के इस लंबे चौड़े गड्ढे में गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल अथवा उसकी जान जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसके लिए दोषी कौन होगा इस प्रकार का सवाल पूछा जा रहा है।