अकोला शहर में धारा 144 लागू | अफवाहों पर ना दे ध्यान | बिना वजह घर से ना निकले बाहर
अकोला : जिलाधिकारी नीमाअरोरा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अकोला शहर में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में 2 गुट आमने सामने। अति संवेदनशील ओल्ड सिटी सोंटाकके प्लॉट किला चौक जैसे इलाके में रात करीब साढ़े 11 बजे उस समय दंगे जैसे हालात बन गए जब दो गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।इस दंगे के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। इलाके के नागरिक डरे हुए हैं और अपने घरों में दुबके हुए हैं।
पुलिस ने इस स्थान पर सुरक्षा तैनात कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से धैर्य रखने और घबराने की अपील की है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
अमरावती के पुलिस महानिरीक्षक कल अकोला आएंगे पालक मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अकोला जिले की समीक्षा कर तत्काल सुबह छह बजे तक रिपोर्ट देने को कहा है।
अकोला जिले के उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक रणधीर सावरकर, विधायक गोवर्धन शर्मा ने शांति की अपील की है। पुलिस प्रशासन रख रहा है। उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री नामदार देवेंद्र फडणवीस घटना की निगरानी कर रहे हैं। इस संबंध में अमरावती से एक हजार यूनिट पुलिस बल भेजा गया है।
विधायक रणधीर सावरकर ने अपील की है कि नागरिक अफवाहों पर विश्वास न करें बल्कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
4 थाना क्षेत्रों में रहेंगा कर्फ्यू
हाल ही में अकोला शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसमें जूना शहर पुलिस स्टेशन, डाबकी रोड पुलिस स्टेशन, सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन और रामदासपेठ पुलिस स्टेशन की हद में कर्फ्यू लगाने के आदेश जिलाअधिकारी नीमा अरोरा ने जारी किए हैं । इन परिसरों में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी