दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया पँसिफिक मास्टर प्रतियोगिता में अकोला पुलिस बल की महिला पुलिस ने स्वर्ण पदक जीता....
अकोला - पुराना शहर पुलीस थाना अकोला में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी पूजा शांताराम भटकर ने दक्षिण कोरिया में दिनांक 13.05.2023 से 20.05.2023 तक आयोजित एशिया पँसिफिक मास्टर क्रीडा प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लांग जंप व ट्रिपल जंप स्पर्धा मे स्वर्ण पदक तथा मैदानी खेल में 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर पुलिस विभाग का नाम रौशन किया है।
उनकी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार के सदस्य व मास्टर एसोसिएशन के साथ-साथ अकोला जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका राउत, जिला क्रीड़ा अधिकारी सतीशचंद्र भट, कोच सागर देशमुख को दिया है।
उसकी इस शानदार कामयाबी पर अकोला पुलिस बल की ओर से महिला पुलिस कर्मी पूजा शांताराम भटकर का संदीप घुगे पुलिस अधीक्षक, अकोला, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका राउत ने उनका अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुराना शहर पुलिस थाना के थानेदार सेवानंद वानखडे प्रमुखता से उपस्थित थे।