डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अध्ययन दिवस एवं रक्तदान शिविर
अकोला - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अकोला जिला अधिवक्ता संघ डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अध्ययन दिवस मनाया गया।
रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती एस.के. श्री के मार्गदर्शन में आयोजित अध्ययन दिवस के अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी एवं पुस्तक वाचन का आयोजन किया गया।
इसमें सभी वकील, जज आदि शामिल हुए। इसका उद्घाटन जिला जज सुनील पाटिल व विवेक गावने ने किया। न्यायाधीश अनिल काले, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेश पैठंकर, अधिवक्ता संघ के प्रवीण तायडे, देवाशीष कक्कड़ आदि मौजूद थे. इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।